Shivratri

ॐ शिवाय नमः शिवाय
ॐ शिवाय नमः शिवाय
ॐ शिवाय नमः शिवाय
ॐ शिवाय नमः शिवाय

ॐ शिवाय नमः शिवाय
ॐ शिवाय नमः शिवाय
ॐ शिवाय नमः शिवाय
ॐ शिवाय नमः शिवाय

आज शिवरात्रि की रात, प्रेतों की बारात
डमरु लेके भोलेनाथ अब हैं चल पड़े
महाकाल सज-घज के, मुंडमाल से रज के
नज़र ना लगे, बच के शिव हैं चल पड़े

भस्म लगा के, दोनों हाथ को उठा के
सारे नाचेंगे आज

डम-डम-डम, डम-डम, डम-डम डमरु बाजे
धम-धम-धम, धम-धम, धम-धम भोला नाचे
डम-डम-डम, डम-डम, डम-डम डमरु बाजे
धम-धम-धम, धम-धम, धम-धम शिव हैं नाचे

शिवरात्रि आई है, शिव की रात ये
अर्ज़ियाँ लगा लो आज भोलेनाथ के
काट देंगे पाप सारे जो भी हैं तेरे
माँग लो जो माँगना है शंभुनाथ से

आरती उतार रही, ख़ुश हैं माता पार्वती
आ गए हैं पशुपतिनाथ जो मेरे
आओ, सारे मिलके गाओ, थोड़ी भाँग तो पिलाओ
रोकेगा कौन, शंभु साथ जो मेरे

भस्म लगा के, दोनों हाथ को उठा के
सारे नाचेंगे आज

डम-डम-डम, डम-डम, डम-डम डमरु बाजे
धम-धम-धम, धम-धम, धम-धम भोला नाचे
डम-डम-डम, डम-डम, डम-डम डमरु बाजे
धम-धम-धम, धम-धम, धम-धम शिव हैं नाचे

प्रचंडं प्रकृष्टं प्रगल्भं परेशं
अखंडं अजं भानुकोटिप्रकाशं
त्रयः शूल निर्मूलनं शूलपाणिं
भजेऽहं भवानीपतिं भावगम्यं

साँसें ये जो चल रही हैं तेरे नाम से
धड़कनें धड़कती, बाबा, तेरे नाम से
हूँ जहाँ पहुँच गया मैं, तू ही है वजह
नाम मेरा भी है, बाबा, तेरे नाम पे

Ashutosh शिव से बना, जड़ वो है, मैं हूँ तना
पूछे लोग, "रहता कहाँ?", चरणों में तेरे
शिव गणों का दिन है आया, शिव है सब में यूँ समाया
राजा हो या रंक, आज द्वार पर खड़े

भस्म लगा के, दोनों हाथ को उठा के
सारे नाचेंगे आज

डम-डम-डम, डम-डम, डम-डम डमरु बाजे
धम-धम-धम, धम-धम, धम-धम भोला नाचे
डम-डम-डम, डम-डम, डम-डम डमरु बाजे
धम-धम-धम, धम-धम, धम-धम शिव हैं नाचे

ॐ शिवाय नमः शिवाय
ॐ शिवाय नमः शिवाय
ॐ शिवाय नमः शिवाय
ॐ शिवाय नमः शिवाय

ॐ शिवाय नमः शिवाय
ॐ शिवाय नमः शिवाय
ॐ शिवाय नमः शिवाय
ॐ शिवाय नमः शिवाय



Credits
Writer(s): Ashutosh Pratihast
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link