O Jaanewali

ओ जानेवाली सुन मेरी बातों को
क्यों तू ही याद आती है रातों को
ये दिल अभी पूरा ठीक हुआ नहीं
तू फिर क्यों न समझे जज्बातों को
ओ जानेवाली सुन मेरी बातों को
क्यों तू ही याद आती है रातों को
ये दिल अभी पूरा ठीक हुआ नहीं
तू फिर क्यों न समझे जज्बातों को
मैं नहीं दिलजला पर मेरा दिल टूट गया
खामोसी गुस्ताखी या सच में तू रुठ गया
इतना तो जानू की कोई बात है बड़ी बहोत
तू यूं हैं बे-चेन क्या तेरा दिल कोई लूट गया
जो अपना छूट गया दिल को दिलाशे दूं क्या
वो मेरी फितरत नहीं तुझको मैं झांसे दूं क्या
जिन्होंने बहकाया उनसे ही पूंछ जाकर
सभी के हाथ घूमू मैं कोई पाशे हूं क्या?
रुके ना रुकी खुश तू मैं हुआ दुखी
जिसके भी पास है जा रहिओ हमेशा सुखी
दिल को मैं समझा दूँगा दिल को मैं धमका दूँगा
सोच ना मेरे बारे जिम्मेदार खुद ही
हो गई पतझड़ अब फूल खिलने वाले हैं
अनजानी राहों में दो दिल मिलने वाले हैं
उसे तू तोहफा दियो ना तोहफे में धोका दियो
कितना टूटे ये दिल अब गुरदे छिल्ने वाले हैं
ओ जानेवाली सुन मेरी बातों को
क्यों तू ही याद आती है रातों को
ये दिल अभी पूरा ठीक हुआ नहीं
तू फिर क्यों न समझे जज्बातों को
तू मेरी लौटा दे वो खुशियां मुझसे छीनी जो
पल भर में उजड़ी जिंदगी वो मुझे जीनी जो
काश मुझे गम ना होता तेरी बेवफाई का
तो आज सूखी होती आंखें दोनो भीनी जो
जा तेरी गुस्ताखी को गुस्ताखी भी माना नही
तू क्या थी मेरी लिए जाने ये जमाना नही
और तू बतइयो भी ना तेरे मेरे रिश्ता क्या
क्यूंकि मैं तेरा पहले वाला वो दीवाना नहीं
तूने जाना नहीं क्या दिल पर गुजरी
ओ जानेवाली सांसे न रुकरी
एक ना एक दिन तो तू भी आएगी मेरी जगह
जब करियो Feel वो
क्या होता टूटे जब सच्ची मुंदरी
जब करियो Feel वो
क्या होता टूटे जब सच्ची मुंदरी



Credits
Writer(s): Ajeet Singh Tomar, Valiant Ast
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link