Jai Ho Bhole

(ॐ)
शिव समाधि में बैठे
(ॐ)

शिव समाधि में बैठे, पार्वती संग रहते
हाथ जोड़े वक़्त बोले, "जय हो भोले" (जय हो भोले)
हाँ, तू ही मुक्ति द्वार खोले, जय हो भोले (जय हो भोले)

शिव समाधि में बैठे, पार्वती संग रहते
हाथ जोड़े वक़्त बोले, "जय हो भोले" (जय हो भोले)
हाँ, तू ही मुक्ति द्वार खोले, जय हो भोले

हो, मन में तेरी आस्था की जोत जागी
हाँ, हम भी तेरी भक्ति में हो गए वैरागी

शिव पे भस्म चढ़ा है, द्वार नंदी खड़ा है
शिव पे भस्म चढ़ा है, द्वार नंदी खड़ा है
खाल ओढ़े भालचंद्र तो योगमग्न बड़ा है

शिव समाधि में बैठे
(ॐ)

शिव समाधि में बैठे, सारे शिव गण कहते
"रुद्रमाला तू पिरोले", जय हो भोले (जय हो भोले)
हाँ, डमरु पे संसार डोले, जय हो भोले (जय हो भोले)

शिव समाधि में बैठे, पार्वती संग रहते
हाथ जोड़े वक़्त बोले, "जय हो भोले" (जय हो भोले)
हाँ, तू ही मुक्ति द्वार खोले, जय हो भोले (जय हो भोले)

भोले (जय हो भोले, जय हो भोले)
भोले, जय हो भोले

शिव समाधि में बैठे (ॐ)



Credits
Writer(s): Sulaiman Sadruddin Merchant, Salim Sadruddin Merchant, Shradha Pandit
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link