Pyaar Hai

सोचा था कि कह भी दूँ, फिर ये सोचा ना कहूँ
बिन तुम्हारे तुम ही बोलो कैसे मैं जियूँ?

ये मेरी ज़िंदगी नाम तेरे लिखी
इससे ज़्यादा मैं बोलो क्या करूँ?

तुमसे प्यार है, प्यार है, प्यार है हमको
ना जाने बात ये क्यूँ नहीं कह सके तुमको
तुमसे प्यार है, प्यार है, प्यार है हमको
ना जाने बात ये क्यूँ नहीं कह सके तुमको

अखियाँ में तेरी मुझे साफ़ है दिखे
रात-दिन मेरा ही तो ख़्वाब है चले
दिल में ही रखना मुझको, बाहर ना लाना
कहीं ना लगा दे कोई नज़र ये ज़माना

तुमसे प्यार है, प्यार है, प्यार है हमको
ना जाने बात ये क्यूँ नहीं कह सके तुमको

धीरे-धीरे बढ़ता जाए असर ये तुम्हारा
चैन से ना बैठे दिल हमारा
ज़ोर-ज़ोर से धड़के है देखते ही तुमको
देर तक है तड़पे ये बेचारा

दर्द में भी ख़ुशी दिल को मेरे मिले
इससे ज़्यादा मैं बोलो क्या कहूँ?

तुमसे प्यार है, प्यार है, प्यार है हमको
ना जाने बात ये क्यूँ नहीं कह सके तुमको
तुमसे प्यार है, प्यार है, प्यार है हमको
ना जाने बात ये क्यूँ नहीं कह सके तुमको



Credits
Writer(s): Payal Dev, Rashmi Virag
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link