Chali Aa

तुम बिन मुझे मैं जीने ना दूँ
होना मेरा मैं होने ना दूँ
इस पल तू अभी मिल जाए
या कल की सुबह ना आए

चली आ, चली आ
चली आ, चली आ
चली आ, चली आ
चली आ, चली आ

तुम बिन मुझे मैं जीने ना दूँ
होना मेरा मैं होने ना दूँ

रूठा-रूठा प्यार मेरा है
दिल में घना सा अँधेरा है
अरे, आ, चली आ, चली आ

किया ज़िंदगी ने इशारा है
तू ही जीने का सहारा है
अरे, आ, चली आ, चली आ

इस आँसू को मैं चुप होने ना दूँ
दिल के दर्द को कम होने ना दूँ
तू यहीं बस अभी लौट आए
या जान ये मेरी मर जाए

चली आ, चली आ
चली आ, चली आ
चली आ, चली आ
चली आ, चली आ



Credits
Writer(s): Jeet Gannguli, Manoj Yadav
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link