Kuch Iss Tarah

Você é meu amor, você é minha vida
Você é meu amor, você é minha vida

कुछ इस तरह से तुम पास आ गए
अरमाँ कई तुम दिल में जगा गए
ख़ामोशियाँ ये सुन ना सके कोई
बे-लफ़्ज़ बातें होंठों पे ला गए

कुछ इस तरह से तुम ख़ाब बन गए
ख़ाबों में आके एहसास बन गए

कि देखूँ मैं जहाँ भी, तुम्हारा ही नशा है
मुझे ना कुछ ख़बर है, ये जाने क्या हुआ
नशे में ये ज़मीं है, नशें में आसमाँ है
बेहोश धड़कनें हैं, ये जाने क्या हुआ

कि देखूँ मैं जहाँ भी, तुम्हारा ही नशा है
मुझे ना कुछ ख़बर है, ये जाने क्या हुआ
नशे में ये ज़मीं है, नशें में आसमाँ है
बेहोश धड़कनें हैं, ये जाने क्या हुआ

नादानियाँ होने लगी, बेताबियाँ इस-क़दर हुई
जैसे कोई शाम-ओ-सुबह साँसों में है जल रहा
होने दो अब जो होने लगा मुझे
अब इस जहाँ से तुम ख़ास बन गए

कि देखूँ मैं जहाँ भी, तुम्हारा ही नशा है
मुझे ना कुछ ख़बर है, ये जाने क्या हुआ
नशे में ये ज़मीं है, नशें में आसमाँ है
बेहोश धड़कनें हैं, ये जाने क्या हुआ

कि देखूँ मैं जहाँ भी, तुम्हारा ही नशा है
मुझे ना कुछ ख़बर है, ये जाने क्या हुआ
नशे में ये ज़मीं है, नशें में आसमाँ है
बेहोश धड़कनें हैं, ये जाने क्या हुआ

Você é meu amor, você é minha vida
Você é meu amor, você é minha vida



Credits
Writer(s): Gurashish Singh, Tanveer Singh Kohli
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link