De Dana Dan Bajuo Main Dum

कबड्डी (होय), कबड्डी (होय), कबड्डी (होय)
कबड्डी, कबड्डी (होय), कबड्डी, कबड्डी (होय), कबड्डी, कबड्डी (होय), कबड्डी

दे दनादन, बाज़ुओं में दम, धरती हिला देंगे हम
कबड्डी, कबड्डी, कबड्डी, कबड्डी, कबड्डी, कबड्डी
दे दनादन, बाज़ुओं में दम, धरती हिला देंगे हम
उडते कदम, शोले हैं हम, जलते अंगरे हैं हम

बचके तू रहना ज़रा रे
जीते आएँगे जो पकड़े झपट के
बचके तू रहना ज़रा रे
जीते आएँगे जो पकड़े झपट के

है तुझमें दम तो आ बचके दिखा दे
तुझमें है दम तो आ लड़ के दिखा दे
किसी को भी छोड़ेंगे ना हम

करके झपड़, करके अकड़, कबड्डी, कबड्डी
करके झपड़, करके अकड़, कबड्डी, कबड्डी
क-क-क-क-क, कबड्डी, कबड्डी
क-क-क-क-क, कबड्डी, कबड्डी, कबड्डी, कबड्डी

कबड्डी, कबड्डी, कबड्डी
कबड्डी, कबड्डी, कबड्डी

बेख़ौफ़ हवाओं को रोके जो, वो ज़ंजीरें हैं कहाँ?
बुद्धि है, बल है, और साहस भी, है वीरों का ये जहाँ
बेख़ौफ़ हवाओं को रोके जो, वो ज़ंजीरें हैं कहाँ?
बुद्धि है, बल है, और साहस भी, है वीरों का ये जहाँ

आँखों में जोश जगा के
ख़ुद पर यक़ीन है तो बाज़ी लगा रे
आँखों में, आँखों में जोश जगा के
ख़ुद पर यक़ीन है तो बाज़ी लगा रे

है तुझमें दम तो आ बचके दिखा दे
तुझमें है दम तो आ लड़ के दिखा दे
किसी को भी छोड़ेंगे ना हम

करके झपड़, करके अकड़, कबड्डी, कबड्डी
करके झपड़, करके अकड़, कबड्डी, कबड्डी
क-क-क-क-क, कबड्डी, कबड्डी
क-क-क-क-क, कबड्डी, कबड्डी, कबड्डी, कबड्डी



Credits
Writer(s): Asad Nizam, Sourabh Seth
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link