Dupatta Mera (feat. Sunidhi Chauhan)

दुपट्टा मेरा

दुपट्टा मेरा

हवा में उड़ता जाए दुपट्टा मेरा
हाय, मलमल का लाल लहराए दुपट्टा मेरा

हाँ, मेरा क्या क़ुसूर
उड़ चला जो मुसझे दूर
अब ढूँढ के कोई लाए रे

दुपट्टा मेरा
दामन से फिसला जाए
दुपट्टा मेरा
अँगिया से खिसका जाए

सरफ़िरी ये हवा का चलन है ये क्या?
हवा में उड़ता जाए दुपट्टा मेरा

(धिनक-धिन-धा)
(धिनक-धिन-धा)

हाँ, चुन के लाई थी मैं दुकान से (धिनक-धिन-धा)
दर्ज़ी भी थे मेरी पहचान के (धिनक-धिन-धा)
मेरी पसंद का रंग वो गुलाबी (धिनक-धिन-धा)
लिया था कितने अरमान से

बेदर्दी, हाय, तुझे ऐसे क्यूँ सताए?
कोई मुआवज़ा बदले में दे जाए
कैसी मनमानी, तू आनाकानी
लौटा दे तीर को कमान पेे

सुन लो ये पुकार
बीते कितने शनिवार
अब ढूँढ के कोई लाए रे

दुपट्टा मेरा
दुपट्टा मेरा
हाय, मुझसे लिपटा जाए
दुपट्टा मेरा
बिछिया में अटका जाए

सरफ़िरी ये हवा का चलन है ये क्या?
हवा में उड़ता जाए दुपट्टा मेरा, हाँ

(धिनक-धिन-धा)
(धिनक-धिन-धा)

हाँ, हवा में उड़ता जाए दुपट्टा मेरा



Credits
Writer(s): Shraddha Pandit, Salim Merchant, Sulaiman Sadruddin Merchant
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link