Chanda

छुपता है, दिखता है, घटता है, बढ़ता है
छुपता है, दिखता है, घटता है, बढ़ता है

गोल-मोल सा कैसा ये चंदा है?
गोल-मोल सा कैसा ये चंदा है?
मेरे यार के जैसा है, कैसा ये चंदा है?
मेरे यार के जैसा है, कैसा ये चंदा है?

दिन गिरता है जहाँ, वहाँ से ये उठता है
दर्द ठहरता है जहाँ
दिन गिरता है जहाँ, वहाँ से ये उठता है
दर्द ठहरता है जहाँ, वहाँ पे ये मिल जाता है

कैसा ये चंदा है? कैसा ये चंदा है?
मेरे यार के जैसा है, कैसा ये चंदा है?
कैसा ये चंदा है?
मेरे यार के जैसा है, कैसा ये चंदा है?

प्रेमी है, पगला है, रात का सौदाई है
बदली के संग-संग इसने आँख लगाई है
ओ, प्रेमी है, पगला है, रात का सौदाई है
बदली के संग-संग इसने आँख लगाई है
बदली के संग-संग इसने आँख लगाई है

कैसा ये चंदा है? मेरे यार के जैसा है
कैसा ये चंदा है? मेरे यार के जैसा है
कैसा ये चंदा है?
मेरे यार के जैसा है, कैसा ये चंदा है?



Credits
Writer(s): Deepak Jeswal
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link