Papa Mummy

उँगली थामे चलना तूने सिखाया था
पाँव थके तो काँधे पर बिठाया था
ख़ुद की ज़रूरत त्याग के मेरी ख़ुशियों को
पापा, तुमने अपना संसार बनाया था

नाम तेरा, पहचान मेरी

नाम तेरा, पहचान मेरी
मेरे पापा, मेरा संसार है
हो, मेरे पापा, मेरा संसार है

नाम तेरा, पहचान मेरी
मेरे पापा, मेरा संसार है
ओ, मेरे पापा, मेरा संसार है

सर पे तेरा हाथ, तेरा ही साया है
गिर के उठ कर चलना तूने सिखाया है
रौनक मैं पापा तेरे ही आँगन की
मेरी ज़िद से पहले सबकुछ मुझे दिलाया है

नाम तेरा, पहचान मेरी

नाम तेरा, पहचान मेरी
मेरे पापा, मेरा संसार है
हो, मेरे पापा, मेरा संसार है

हम सब की Swasti है तुमसे
पापा, तुमसे ही आधार है
ओ, पापा, तुमसे ही आधार है

मम्मी, आपके लिए

मन की बातें चेहरे से ही पढ़ लेती
माँ बिन बोले हर ख़्वाहिश पूरी कर देती
तेरी गोद में जन्नत, स्वाद तेरे ही हाथों में
बच्चों के ख़ातिर वो दुनिया से लड़ लेती

जीत मेरी, अभिमान तेरा

जीत मेरी, अभिमान तेरा
Swasti पर तेरा उपकार है
ओ, ये जीवन तेरा उपकार है

जीत मेरी, अभिमान तेरा
ये जीवन तेरा उपकार है
हो, मेरा जीवन तेरा उपकार है



Credits
Writer(s): Swasti Mehul
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link