Wapas Aana To Hai Nahi

मुस्कुराते हुए, ग़म छुपाते हुए
मुड़ते ही रो दिए होके जुदा
मेरे साथ जो था जुड़ा, तेरा नाम मिटाते हुए
तू हो गया था जुदा, फिर भी था जुड़ा

अब यूँ तन्हा कहाँ जाएँ?
कोई घर-ठिकाना तो है नहीं

तुझे वापस आना तो है नहीं
तुझे वापस आना तो है नहीं
क़िस्मत में लिखा था रोना
कोई मुस्कुराना तो है नहीं
तुझे वापस आना तो है नहीं
तुझे वापस आना तो है नहीं, है नहीं

देख लेते हाल जो मेरा
रोक ना पाते आँसू निगाहों से
छोड़ के हम को तुम जा रहे थे
पीछे थे भागे तेरे नंगे पाँव से
(छोड़ के हम को तुम जा रहे थे)
(पीछे थे भागे तेरे नंगे पाँव से)

Number भी याद तेरा मुँह-ज़बानी हमें
पर अब मिलाना तो है नहीं (है नहीं)

तुझे वापस आना तो है नहीं
तुझे वापस आना तो है नहीं
क़िस्मत में लिखा था रोना
कोई मुस्कुराना तो है नहीं
तुझे वापस आना तो है नहीं
तुझे वापस आना तो है नहीं, है नहीं

हो, तुझे वापस आना तो है नहीं

कैसे तुझसे मैं नज़रें मिलाऊँ?
बेफ़िक्री में गँवाई मोहब्बत कैसे फिर से मैं पाऊँ?
आज हम दोनों को मिला के मेरा नसीब रो दिया
बेहतर की तलाश में बेहतरीन खो दिया

अब ये ही है दुआ, हम से बेख़बर तू रहे
तुम्हें और सताना तो है नहीं

मुझे वापस आना तो है नहीं
मुझे वापस आना तो है नहीं
तुझे वापस आना तो है नहीं
तुझे वापस आना तो है नहीं

क़िस्मत में लिखा था रोना
कोई मुस्कुराना तो है नहीं
हमें मुस्कुराना तो है नहीं
तुझे वापस आना तो है नहीं
तुझे वापस आना तो है नहीं

दीवार तो बना ली है तकिए की, पर
तुझे इस पार आना तो है नहीं
इंतज़ार इस साल भी करेंगे, पर जानते हैं
तुझे वापस आना तो है नहीं
तुझे वापस आना तो है नहीं
(तुझे वापस आना तो है नहीं, ओ)



Credits
Writer(s): Aniket Shukla
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link