Yaadein (A Tribute to Lata Mangeshkar)

(यादें ही रह जाती हैं)
(यादें ही रह जाती हैं)
(यादें ही रह जाती हैं)
(यादें ही रह जाती हैं)

क्यूं लिख नहीं पा रहा, लगे क़लम है ख़ाली
जो आप चली गईं, लगे वतन है ख़ाली
अब सुनने को आपके नज़म हैं ख़ाली
वरना दिलों पे तो सबके, बस ज़खम हैं ख़ाली

लम्हा वो था, जब देश मेरा टूट रहा था
और जवानों का भी साथ, हमसे छूट रहा था
तब एक गाना सबका दिल लूट रहा था
जब खिलाड़ी भी हमारा, हमसे रूठ रहा था

एक लड़की ने सर ज़िम्मेदारियां उठायीं
तीन बहनें थी जिसकी, और एक लौता भाई
तभी जाके वो 'हेमा' से थी 'लता' कहलाई
दीदी एक पीढ़ी ना, जो करे आपकी बुराई

More than personal, it's a nation's loss
मेरा पूरा career, उनका एक गाना बोहोत
हमसे छीन नहीं पाएगी, ये सिर्फ एक मौत
Dear Anand Ghan, we salute you boss

सफ़र पे चले जाते हैं ख़ुद
बस बातें ही रह जाती हैं
आखों में आंसू लेके
तन्हा रातें ही रह जाती हैं

सफ़र पे चले जाते हैं ख़ुद
बस बातें ही रह जाती हैं
आखों में आंसू लेके
तन्हा रातें ही रह जाती हैं

बस यादें ही रह जाती हैं
यादें ही रह जाती हैं
बस यादें ही रह जाती हैं
यादें ही रह जाती हैं

बस यादें ही रह जाती हैं
यादें ही रह जाती हैं
बस यादें ही रह जाती हैं
यादें ही रह जाती हैं

जगह है ये कीमती, ना लेगा कोई और
नहीं आने वाला लौट के, जो गुज़रा ये दौर
जो भी कह रहा, आप ज़रा करिए उसपे ग़ौर
50K songs एक गायक के बतौर

५८ से ६९ तक खिताबों पर राज
फिर सब कुछ लेना, नहीं हुआ बर्दाश्त
नए ज़माने के हुनर को, हां दीजिए ये award
महारानी थीं वो दिल की, ना सर पे था ताज

ना सिर्फ दुःखी एक सदन, ये वतन की है बात
नागरिकों का नमन, ये रतन की है बात
जिसका हो गया पतन, उस चमन की है बात
दिल शोक में मगन, उस ज़खम की है बात

सफ़र पे चले जाते हैं ख़ुद
बस बातें ही रह जाती हैं
आखों में आंसू लेके
तन्हा रातें ही रह जाती हैं

सफ़र पे चले जाते हैं ख़ुद
बस बातें ही रह जाती हैं
आखों में आंसू लेके
तन्हा रातें ही रह जाती हैं

बस यादें ही रह जाती हैं
यादें ही रह जाती हैं
बस यादें ही रह जाती हैं
यादें ही रह जाती हैं

बस यादें ही रह जाती हैं
यादें ही रह जाती हैं
बस यादें ही रह जाती हैं
यादें ही रह जाती हैं

(I must let them know...)
(That your persistence will remain forever)
(Let you... physically go...)
(But your existence will remain forever)



Credits
Writer(s): Raju Ali Khan
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link