FIKAR NAHI

मेरा दिल तोड़ने का
क्या दाम मिला है
मेरा दिल तोड़ने का
क्या दाम मिला है
गैरों की बाहों में तुमको
आराम मिला हैं

जिक्र नहीं फिकर नही
ओहनू हुन मेरा
दिल नू मैं समझावा
ऐथे कोई नहीं तेरा

ये मोहोब्बत मेरी का
मुझको इनाम मिला हैं
मेरा दिल तोड़ने का
क्या दाम मिला है
गैरों की बाहों में तुमको
आराम मिला हैं
(आराम मिला हैं)

नादान परिंदा हूं
दो दिन लहराऊंगा
नादान परिंदा हूं
दो दिन लहराऊंगा
दो दिन लहराके फिर
ना लौट के आऊंगा
दो दिन लहराके फिर
ना लौट के आऊंगा
(लौट के आऊंगा)

ये मोहोब्बत मेरी का
मुझको इनाम मिला हैं
मेरा दिल तोड़ने का
क्या दाम मिला है
गैरों की बाहों में तुमको
आराम मिला हैं
गैरों की बाहों में तुमको
आराम मिला हैं

जो दिल के चाह थे मेरे
क्यूं दिल में रह गए
जो दिल के चाह थे मेरे
क्यूं दिल में रह गए
क्यूं ऐसा दर्द दिया
हम सहते रह गए
क्यूं ऐसा दर्द दिया
सहते रह गए
(सहते रह गए)

मेरी किस्मत हैं बुरी
इश्क़ बदनाम मिला हैं
मेरा दिल तोड़ने का
क्या दाम मिला है
गैरों की बाहों में तुमको
आराम मिला हैं
गैरों की बाहों में तुमको
आराम मिला हैं

आ आ आ आहा आ आ आ



Credits
Writer(s): Kartik Dev, Gaurav Dev, M Ravi
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link