Main Shiv Ka Hoon (Cover)

मैं शिव का हूँ, शिव मेरे हैं
मैं और क्या माँगूँ शंकर से?
मैं शिव का हूँ, शिव मेरे हैं
मैं और क्या माँगूँ शंकर से?
मेरे मन में उनके डेरे हैं
मैं और क्या माँगूँ शंकर से?

हर साँस पे उनके पहरे हैं
सब रस्ते उनपे ठहरे हैं

अपनी तक़दीर आज़ामने को तो
हर कोई सिक्का उछाल देता है
हाथ फ़ैलाओ उस भोले के आगे
जो मुश्किलों से निकाल देता है
जो मुश्किलों से निकाल देता है

मैंने बहुत बार खाई ठोकर
गिरते को सँभाला है उसने
औक़ात मेरी से ऊपर ही
कितना कुछ दे डाला उसने

मेरे पार लगाए बेड़े हैं
हर वक्त वो ਨੇੜੇ-ਨੇੜੇ हैं
मेरे दिन बाबा ने फेरे हैं
मैं और क्या माँगूँ शंकर से? ओ-हो

शिव, शिव, शिवशंभु
शिव, शिव, शिवशंभु

शिव, शिव, शिवशंभु
महादेव, शंभु
शिव, शिव, शिवशंभु
महादेव, शंभु

महादेव, महादेव, महादेव, शंभु
मैं शिव का हूँ, शिव मेरे हैं



Credits
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link