Mujhko Kiya Barbaad

इश्क़ ही किया था मैंने तुझसे
क्या गुनाह कर दिया?
मिल ना सकेंगे फिर हम
तूने यूँ जुदा कर दिया

एक बार ना तूने सोचा
तेरे बाद क्या मेरा होगा
उस रब से कुछ तो डरना

जो तूने किया मेरे साथ
किसी और के साथ ना करना, हाँ, हाँ
मुझको तो किया बर्बाद
किसी और को तू ना करना, हाँ, हाँ
जो तूने किया मेरे साथ
किसी और के साथ ना करना, हाँ, हाँ

छोड़े तूने जब हाथ मेरे
रोते रहे जज़्बात मेरे
ग़लतियाँ क्या मैंने की हैं?
बेवजह सज़ा मुझे तूने दी है

माफ़ मैंने की ख़ामियाँ तेरी
तूने ना देखी ख़ूबियाँ मेरी
जीते-जी पड़ गया मरना

जो तूने किया मेरे साथ
किसी और के साथ ना करना, हाँ, हाँ, हाँ
मुझको तो किया बर्बाद
किसी और को तू ना करना, हाँ, हाँ
जो तूने किया मेरे साथ
किसी और के साथ ना करना, हाँ, हाँ, हाँ



Credits
Writer(s): Kumaar, Vivek Kar
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link