Woh Din

भाइयों और बहनों पेश हैं आपकी college की यादें
बस चंद शब्दों में, कृप्या headphones पहन लीजिए

यादों के पुराने album में
छुपा के रखे हैं हमने वो दिन
गुल्लक में पड़ी चवन्नी सी
बचा के रखे हैं हमने वो दिन

ना किसी मंज़िल की फ़िकर थी
ज़िंदगी जीने की उमर थी
दोस्ती और दोस्तों से उधार के दिन थे

वो दिन भी क्या दिन थे!
(Whoa-oh-oh, whoa-oh-oh)
वो दिन भी क्या दिन थे!
(Whoa-oh-oh, whoa-oh-oh)

वो दिन भी क्या दिन थे!
(Whoa-oh-oh, whoa-oh-oh)
वो दिन भी क्या दिन थे!
(Whoa-oh-oh, whoa-oh-oh)

बिगड़े हुए इंसान थे, शैतान की संतान थे

Hmm, लेकिन, brother, जो भी कहो
वो यार ही तो जान थे

College की कुड़ी से करने आँखें चार के दिन थे
आए ज़िंदगी में पहले-पहले प्यार के दिन थे

वो दिन भी क्या दिन थे!
(Whoa-oh-oh, whoa-oh-oh)
वो दिन भी क्या दिन थे!
(Whoa-oh-oh, whoa-oh-oh)
वो दिन भी क्या दिन थे!

ख़रबूज़ों को ख़रबूज़ों की
मिली सी संगत के अपने वो दिन
ओ, जीवन पे नई जवानी की
चढ़ी सी रंगत के अपने वो दिन

याद हैं फ़िल्मों के पुराने R.D. Burman के वो गाने
Band के, keyboard के, और guitar के दिन थे

वो दिन भी क्या दिन थे!
(Whoa-oh-oh, whoa-oh-oh)
वो दिन भी क्या दिन थे!
(Whoa-oh-oh, whoa-oh-oh)

वो दिन भी क्या दिन थे!
(Whoa-oh-oh, whoa-oh-oh)
वो दिन भी क्या दिन थे!
(Whoa-oh-oh, whoa-oh-oh)



Credits
Writer(s): Pritaam Chakraborty, Amitabh Bhattacharya
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link