Narazgi - Raj Barman Version

Mmm

ख़ैरियत भी पूछते नहीं, ना बात करते हो
ख़ैरियत भी पूछते नहीं, ना बात करते हो
नाराज़गी क्या है?
नाराज़गी क्या है? क्यूँ नाराज़ रहते हो?

नाराज़गी क्या है? क्यूँ नाराज़ रहते हो?
नाराज़गी क्या है? क्यूँ नाराज़ रहते हो?
ख़ैरियत भी पूछते नहीं, ना बात करते हो
नाराज़गी क्या है? क्यूँ नाराज़ रहते हो?

ठोकर लगे तो थाम लेते थे झट से मेरा हाथ
क्या हो गया है? क्यूँ बदला है अब वो अंदाज़?
ठोकर लगे तो थाम लेते थे झट से मेरा हा-हाथ
क्या हो गया है? क्यूँ बदला है अब वो अंदाज़?

आवाज़ भी देते नहीं, ना साथ चलते हो
मुझे देखते ही क्यूँ...
मुझे देखते ही क्यूँ रास्ता बदलते हो?
नाराज़गी क्या है? क्यूँ नाराज़ रहते हो?

आँखों ने आँखों से कह दिए थे दिल के जज़्बात
भूल गए शायद तुम हमारी पहली मुलाक़ात
आँखों ने आँखों से कह दिए थे दिल के जज़्बात
भूल गए शायद तुम हमारी पहली मुलाक़ात

पत्थर हो गए हो क्या जो ना पिघलते हो?
मुझे देखते ही क्यूँ...
मुझे देखते ही क्यूँ रास्ता बदलते हो?
नाराज़गी क्या है? क्यूँ नाराज़ रहते हो?

ख़ैरियत भी पूछते नहीं, ना बात करते हो
नाराज़गी क्या है? क्यूँ नाराज़ रहते हो?
नाराज़गी क्या है? क्यूँ नाराज़ रहते हो?
नाराज़गी क्या है? क्यूँ नाराज़ रहते हो?



Credits
Writer(s): Sonal Pradhan
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link