Main Rahoon Ya Na Rahoon (Lofi Flip)

David, hmm?
मेरी एक friend है
हाथ धोए?

Means बहुत अच्छी friend है
Girlfriend जैसी friend है
It's complicated

It's simple, love
Love? Hmm
आपने भी किया था love?
था? किया है, और हमेशा करता रहूँगा

मैं रहूँ या ना रहूँ
तुम मुझ में कहीं बाक़ी रहना
मुझे नींद आए जो आख़िरी
तुम ख़्वाबों में आते रहना

बस इतना है तुम से कहना
बस इतना है तुम से कहना
बस इतना है तुम से कहना
बस इतना है तुम से कहना

मैं रहूँ या ना रहूँ
तुम मुझ में कहीं बाक़ी रहना

मेरी story भी कुछ तेरी story जैसी ही थी, complicated
Complicated?

किसी रोज़ बारिश जो आए
समझ लेना बूँदों में मैं हूँ
सुबह धूप तुम को सताए
समझ लेना किरणों में मैं हूँ

किसी रोज़ बारिश जो आए
समझ लेना बूँदों में मैं हूँ
सुबह धूप तुम को सताए
समझ लेना किरणों में मैं हूँ

कुछ कहूँ या ना कहूँ
तुम मुझ को सदा सुनते रहना

बस इतना है तुम से कहना
बस इतना है तुम से कहना
बस इतना है तुम से कहना
बस इतना है तुम से कहना

हज़ार बार सोचा कह दूँ कि friend नहीं
मेरी girlfriend है तू, पर सपने टूट जाने का डर
कभी दिल से गया ही नहीं

हवाओं में लिपटा हुआ मैं
गुज़र जाऊँगा तुम को छू के
अगर मन हो तो रोक लेना
ठहर जाऊँगा इन लबों पे

मैं दिखूँ या ना दिखूँ
तुम मुझ को महसूस करना

बस इतना है तुम से कहना
बस इतना है तुम से कहना
बस इतना है तुम से कहना
बस इतना है तुम से कहना

David, David
Yes mumma, coming, come
Come on my boy, coming papa
David को bye बोला?
Bye David, story अभी बाक़ी है



Credits
Writer(s): Deepak Rawat
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link