Tera Yun

आशिक़ाना सी हैं ये निगाहें मेरी
मेरे बारे में इतना ना सोचा करो
काफ़िराना सी हैं सारे बातें मेरी
मेरे बारे में इतना ना सोचा करो

जानलेवा सी हैं दोनों आँखें ये तेरी
जानलेवा सी हैं (आहा) दोनों आँखें ये तेरी (आहा)
सदक़ा आँखों का तुम उतारा तो करो

इस क़दर भी हसीं कोई होता है क्या?
इस तरह खुल के ना मुस्कुराया करो

तेरा यूँ देखना, मेरी जाँ
क्या मज़ा दे गया, दिलरुबा

दिल धड़क जाएगा, इश्क़ हो जाएगा
जान लेनी है क्या, कुछ तो समझा करो

तेरा यूँ देखना, मेरी जाँ
क्या मज़ा दे गया, दिलरुबा

आईने में ज़रा ख़ुद को देखो कभी
आईना ख़ुद बताएगा, कैसे हो तुम
दिल फ़िदा तुम पे यूँ ही नहीं हो गया
इश्क़ कहता है, "ख़ुद इश्क़ जैसे हो तुम"

अब इजाज़त की कोई ज़रूरत नहीं
बे-धड़क मुझसे मिलने तुम आया करो

तेरा यूँ देखना, मेरी जाँ
क्या मज़ा दे गया, दिलरुबा
तेरा यूँ देखना, मेरी जाँ
क्या मज़ा दे गया, दिलरुबा



Credits
Writer(s): Azeem Shirazi, Anupama Raag
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link