Teri Yaadein Kyu Aa Rahi Hai

आज फिर तुझे याद किया
"क्यूँ तुझसे है प्यार किया"
सोचता ही रहूँ

ना जाने क्यूँ ये दिल दिया
हाँ, क्यूँ इक़रार किया
डूबा तुझमें क्यूँ?

सोचूँ ना समझूँ, क्यूँ तुझमें बिता दूँ
रातें ये सारी, और सुबह ना जाने
कब ख़त्म होगी ये तेरी कहानी
यादें हैं, बस तेरी यादें हैं आनी

तेरी यादें क्यूँ आ रही हैं? (क्यूँ आ रही हैं)
बस यादें आ रहीं (आ रहीं)
तेरी यादें क्यूँ आ रही हैं? (क्यूँ आ रही हैं)
बस यादें आ रहीं

आँखों ही आँखों में, बातों ही बातों में
जो हुआ, क्यूँ हुआ?
कुछ तो ना बोलूँ मैं, लब को ना खोलूँ मैं
क्यूँ मिले मुझे सज़ा?

खोया सा मैं रहूँ, हाँ, ये कहूँ
"क्यूँ तुझसे था मिला"

सोचूँ ना समझूँ, क्यूँ तुझमें बिता दूँ
रातें ये सारी, और सुबह ना जाने
कब ख़त्म होगी ये तेरी कहानी
यादें हैं, बस तेरी यादें हैं आनी

तेरी यादें क्यूँ आ रही हैं? (क्यूँ आ रही हैं)
बस यादें आ रहीं (आ रहीं)
तेरी यादें क्यूँ आ रही हैं? (क्यूँ आ रही हैं)
बस यादें आ रहीं

(क्यूँ आ रही हैं)
(क्यूँ आ रहीं)



Credits
Writer(s): Rahul Jain
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link