Kya Yehi Pyaar Hai

ना जागा, ना सोया, कहाँ मैं हूँ खोया?
समझ में ना आता है कुछ, लेकिन
तुम्हारे बिना एक भी साँस लेना
है मेरे लिए अब तो नामुमकिन

चलता ही रहता तेरी ओर ये दिल
एक पल ठहरता नहीं

क्या यही प्यार है? हाँ, यही प्यार है
क्या यही प्यार है? हाँ, यही प्यार है
दिल तेरे बिन कहीं लगता नहीं, वक्त गुज़रता नहीं
क्या यही प्यार है? हाँ, यही प्यार है

मैं तेरी हर बात में हाँ में हाँ मिलाता हूँ
मैं तेरी हर बात में हाँ में हाँ मिलाता हूँ
तू जहाँ भी जाती है, मैं वहीं पे आता हूँ
मैं वहीं पे आता हूँ

धड़का है ऐसे तुम्हें देख के दिल
सँभाले सँभलता नहीं

क्या यही प्यार है? हाँ, यही प्यार है
क्या यही प्यार है? हाँ, यही प्यार है

तोड़ना चाहोगे जो दिल, कह देना हम से एक दफ़ा
ओ, तोड़ना चाहोगे जो दिल, कह देना हम से एक दफ़ा
तुम को मना मैं ना कर पाऊँगा, आज़मा लो मेरी वफ़ा
आज़मा लो मेरी वफ़ा

तेरे सिवा कोई और हमें
अपना क्यूँ लगता नहीं?

क्या यही प्यार है? हाँ, यही प्यार है
क्या यही प्यार है? हाँ, यही प्यार है
दिल तेरे बिन कहीं लगता नहीं, वक्त गुज़रता नहीं
क्या यही प्यार है? हाँ, यही प्यार है



Credits
Writer(s): Anand Bakshi, R. D. Burman
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link