Nazad (Live)

तू आजा पास मेरे ओह जानिये
तू आजा साथ मेरे ओह हिरिये
तेरे यार अब खास है रे ओह बेलिये
तेरे लिये ही सजी रात है ये ओह जानिये

ओह जान मेरी
ये बात तेरी जो
आज तक याद है
तो कहती थी
तू है पहले
बाकी सब बाद है
मैना करूँगा वो गलती
तो आजा वापिस
तेरे बिन आज में हो
देखना काफ़िर
मुझे पता ये दुनिया राचे
लाखो साज़िश
ये अंजाम-ऐ-इश्क़ मेरा
इस पूरा कर दे आखिर
मेरा तेरे बिन लगदा न दिल
मुझे यो नींद में न मिल
न होंगे कभी
शिकवे न गिल
तो मुझे हर मोड़ पे मिल

तू आजा पास मेरे ओह जानिये
तू आजा साथ मेरे ओह हिरिये
तेरे यार अब खास है रे ओह बेलिये
तेरे लिये ही सजी रात है ये ओह जानिये

जब तू थक जाती थी
मुझसे झगड़ा करके
तब सो जाती थी
मेरे कंधे पे सिर रख के
आज मेरे फिर इक वारी
तू दिल रख ले
मेरे कंधे पे फेर तो सिर रख ले
देर न कर में तेरा इंतेज़ार करो
खड़ा में उसी जगह वही तेरा इंतेज़ार करो
जहा मिली थी तू आखरी वक़्त
में उसी जगह तुझे ढूंढा करो
यकीन मुझे तो वापिस आयेगी
जो बुझ चुकी लो उसे फिर से
जलायेगी
दिल मेरा तो ले आयेगी
मुझे फिर से इंसान
कर जयेगी

तू आजा पास मेरे ओह जानिये
तू आजा साथ मेरे ओह हिरिये
तेरे यार अब खास है रे ओह बेलिये
तेरे लिये ही सजी रात है ये ओह जानिये



Credits
Writer(s): Chotu Lala
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link