Lifafon Mein

मैं रातों की आहों में सोया हूँ
मैं शामें सितारों में बोया हूँ
मैं ख़्वाबों की चादर में खोया हूँ
हो जाए मोहब्बत यहाँ

तू बारिश से लिखे नज़ारों में
तू हवाओं के बहने की प्यालों में
तू ढलते इस सूरज के कानों में
होश उड़ा दे यहाँ

हम हैं लिफ़ाफ़ों में और तुम हो मेरी जान
हम हैं लिफ़ाफ़ों में और तुम हो मेरी जान
हम हैं इन ख़्वाबों में और ऐसे ना सता
हम हैं लिफ़ाफ़ों में और तुम हो मेरी जान, हो मेरी जान

मैं चाँदनी राहों में डोला हूँ
मैं बूंदों की मस्ती में शोला हूँ
मैं इन शाही पहाड़ों से बोला हूँ
हो जाए मोहब्बत यहाँ

तू प्यार के झीलों की फ़िल्मों में
तू शहरों की मदभरी किरणों में
तू लाई समुंदर के नैनों में
दो लफ़्ज़ों से कर दे बेहाल

हम हैं लिफ़ाफ़ों में और तुम हो मेरी जान
हम हैं लिफ़ाफ़ों में और तुम हो मेरी जान
हम हैं इन ख़्वाबों में और ऐसे ना सता
हम हैं लिफ़ाफ़ों में और तुम हो मेरी जान, हो मेरी जान

कैसे ये राज़ खोले है
कैसे दौर से राहें बनी
कैसी ये आरज़ू है
कैसे हैं हम और कैसे हो तुम

ये कौन जाने
ये कौन जाने, आज
ये कौन जाने, आज
आज हम है यहाँ

मैं रातों की आहों में सोया हूँ
मैं शामें सितारों में बोया हूँ
मैं ख़्वाबों की चादर में खोया हूँ
हो जाए मोहब्बत यहाँ

हम हैं लिफ़ाफ़ों में और तुम हो मेरी जान
हम हैं लिफ़ाफ़ों में और तुम हो मेरी जान
हम हैं इन ख़्वाबों में और ऐसे ना सता
हम हैं लिफ़ाफ़ों में और तुम हो मेरी जान, हो मेरी जान

Oh, oh, मेरी जान, मेरी जान (oh, मेरी जान)
Oh, मेरी जान (ooh)



Credits
Writer(s): Srijit Bhowmick
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link