Aye Tho Isse Aane Do

आए तो इसे आने दो
जाए तो इसे जाने दो
दिल पे क्या कोई जोर है
दिल में छुपा कोई चोर है

आए तो इसे आने दो
जाए तो इसे जाने दो
दिल पे क्या कोई जोर है
दिल में छुपा कोई चोर है

हाँ, आए तो इसे आने दो
जाए तो इसे जाने दो

ना मैंने कही किसी से, ना तूने कही किसी से
ना मैंने कही किसी से, ना तूने कही किसी से
खुल गई बात अभी से, सारे शहर में मच गया शोर

अरे, आए तो इसे आने दो
जाए तो इसे जाने दो
दिल पे क्या कोई जोर है
दिल में छुपा कोई चोर है

आए तो इसे आने दो

नैनों से नैन लड़े हैं, मेरे पीछे लोग पड़े हैं
हाँ, नैनों से नैन लड़े हैं, मेरे पीछे लोग पड़े हैं
मोरों में चोर खड़े हैं, चोरों में खड़े हैं मोर

आए तो इसे आने दो
अरे, रे-रे, जाए तो इसे जाने दो
हाय, दिल पे क्या कोई जोर है
दिल में छुपा कोई चोर है

आए तो इसे आने दो
जाए तो इसे जाने दो



Credits
Writer(s): Rajesh Roshan
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link