Save Soil - Mitti Meri Maa

ऐ, मिट्टी मेरी माँ, मेरी जन्मभूमि है तू
कण-कण में तू बसी, मेरा आदि-अंत तू
ऐ, मिट्टी मेरी माँ, मेरी कर्मभूमि भी तू
पल-पल नमन करूँ, मेरे सबसे पूज्य तू

सा, आ
सा-सा, रे-रे (yeah), ग, रे, नि-नि, पा, वा (मिट्टी बचाना)
पा, नि, सा, सा-सा, रे-रे, ग-रे, ग-रे, सा, नि, सा (हम सबको मिट्टी बचाना)
Everybody sing along

मिट्टी जो पृथ्वी को जीवंत रखती
जो बीज को फलों में परिवर्तित है करती
है जीवित वो हर व्यक्ति को पोषित करती
अलौकिक वो शक्ति, वो देन क़ुदरत की, हाँ

वो देन क़ुदरत की
हर वर्ष अब बिखर के जा रही वो मरती
क्या करना है समझे, वो देह हम सबकी, हाँ
वो देह हम सबकी

उससे ही जन्में और उसमें समाना है
मिट्टी जो घरती का जीवित खजाना है
मिट्टी बचाना ये, अब सबको समझाना ये

है उससे ही जन्में और उसमें ही समाना है
मिट्टी जो घरती का जीवित खजाना है
मिट्टी बचाना ये, अब सबको समझाना ये

C'mon, c'mon

तेरी ख़ुशबू ने महकाए सबके तन-मन (तन-मन)
इस कर्ज़ को भुला के हम करते तुझपे सितम (तुझपे सितम)
तेरी कोख में ही खिलता है खुशियों का आँगन
अब करना माफ़ हमें, मेरे दिल की तू धड़कन

Whoa, whoa
Everybody sing along

पा, नि, सा, नि, पा, गात वे
ले, पा, नि, रे, सा



Credits
Writer(s): Adamya Sharma
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link