Jab Main Badal Ban Jau

मेरी क़िस्मतों को मिले हाथ तेरे
फिर से लकीरें दिखने लगीं
देखा तुम्हें तो ऐसा लगा है
जैसे ये आँखें धड़कने लगीं

रहूँ उम्र-भर मैं तेरी, तू मेरा

जब मैं बादल बन जाऊँ, तुम भी बारिश बन जाना
जो कम पड़ जाएँ साँसें, तू मेरा दिल बन जाना
रिमझिम सावन की बूँदें तू हर मौसम बरसाना
जो कम पड़ जाएँ साँसें, तू मेरा दिल बन जाना

मेरे लबों से आए कभी भी
हो नाम पहला तेरा मेरी ज़ुबाँ पे
चाहे ज़माना मुँह मोड़ ले, पर
हर पल तू रहना मेरा, बस ये दुआ है

बना लूँगी मैं अब तुझे ही ख़ुदा

जब मैं बादल बन जाऊँ, तुम भी बारिश बन जाना
जो कम पड़ जाएँ साँसें, तू मेरा दिल बन जाना
रिमझिम सावन की बूँदें तू हर मौसम बरसाना
जो कम पड़ जाएँ साँसें, तू मेरा दिल बन जाना

तुम्हें बारिश बड़ा याद करती है
आज भी मुझ से तेरी बात करती है
तुम्हें बारिश बड़ा याद करती है
आज भी मुझ से तेरी बात करती है
तुम्हें बारिश बड़ा याद करती है



Credits
Writer(s): Artiben Dabhi
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link