Aashiqui Aa Gayi Remix

घर से थे चले तो ये बात हो गई

घर से थे चले तो ये बात हो गई
ना जाने क्यूँ उनसे मुलाक़ात हो गई
नज़रें ऐसे वो टकरा गईं
कि हमें आशिक़ी आ गई, आ गई
कि हमें आशिक़ी आ गई

आशिक़ी-क़ी-क़ी-क़ी-क़ी...

घर से थे चले तो ये बात हो गई
ना जाने क्यूँ उनसे मुलाक़ात हो गई
नज़रें ऐसे वो टकरा गईं

कि हमें आशिक़ी आ गई, आ गई
कि हमें आशिक़ी आ गई
यार की दिलकशी भा गई, भा गई
कि हमें आशिक़ी आ गई

बड़ी दीवानी सी रात थी, हुई घनी बरसात थी
हवाओं से उलझी वो ज़ुल्फ़ें उन्होंने थाम जो ली

तो ज़ुल्फ़ें ऐसे वो बिखरा गईं
कि हमें आशिक़ी आ गई, आ गई
कि हमें आशिक़ी आ गई
यार की दिलकशी भा गई, भा गई
कि हमें आशिक़ी आ गई

कि हमें आशिक़ी आ गई, आ गई
कि हमें आशिक़ी आ गई
कि हमें आशिक़ी आ गई



Credits
Writer(s): Priyanshu Sharma Mithoon
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link