Soch Liya

होना था जो हुआ
ऐ दिल जाने भी दे
हम्म शिकवा किस बात का
ऐ दिल जाने भी दे
यादों के चार लम्हें
है तो सही
रह जाये जो अधूरा
है इश्क वही
सोच लिया तू ख्वाब था मेरा
टूट गया जो आया सवेरा
सोच लिया है बिन तेरे जीना
सोच लिया जो सोचा कभी ना
सोच लिया तू ख्वाब था मेरा
टूट गया जो आया सवेरा
सोच लिया है बिन तेरे जीना
सोच लिया तो सोच लिया
यादों के फसले गद्दे है
उन्मे ना तू बारिश कर
होस्के से गुसारिश कर
खुदा से ये शिफ़रिश कर
के मार्त राहु खरे पानी
घर में समंदर पर
ना कोई आवाज़ सुनाई दे
मरते वक्त तेरे कानो पर
अब इस दिल में मेरे
होगी धड़क थोडी कम
आँखों में आज से
होगी चमक थोडी कम
तेरे बिना जो सांस लूं
वो सांस होगी सीताम्
फिर भी तुझे आवाज दूंगा
मैं न कभी
सोच लिया तू ख्वाब था मेरा
टूट गया जो आया सवेरा
सोच लिया है बिन तेरे जीना
सोच लिया जो सोचा कभी ना
सोच लिया तू ख्वाब था मेरा
टूट गया जो आया सवेरा
सोच लिया है बिन तेरे जीना
सोच लिया तो सोच लिया



Credits
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link