S.I.l.Y. Song

तेरी बात चली, आई मेरे लबों पे हंसी
तेरी याद आई, साथ लायी हजारों ख़ुशी
अब तेरे बिन जीना नहीं
मैंने तय ये कर लिया
सारा जहाँ खोखला
कुछ नहीं जो तू ना मेरा यहाँ

तुझको बताएं आज मेरी निगाहें
देख मैंने तुझे ही है चुना
तू ही ख़ुशी, तू ही रौशनी
तू घर, तू मेरा जहाँ

तुझको बताएं आज मेरी निगाहें
देख मैंने तुझे ही है चुना
तू ही ख़ुशी, तू ही रौशनी
तू घर, तू मेरा जहाँ

तू जो पास आये तो मैं सारे के सारे ग़म तेरे भुला दूँ
तू जो मुस्कुराए तो मैं जैसा भी हूँ सब तुझ पे लुटा दूँ
तू जो पास आये तो मैं सारे के सारे ग़म तेरे भुला दूँ
तू जो मुस्कुराए तो मैं जैसा भी हूँ सब तुझ पे लुटा दूँ

अब तेरे बिन जीना नहीं
मैंने तय ये कर लिया
सारा जहाँ खोखला
कुछ नहीं जो तू ना मेरा यहाँ

तुझको बताएं आज मेरी निगाहें
देख मैंने तुझे ही है चुना
तू ही ख़ुशी, तू ही रौशनी
तू घर, तू मेरा जहाँ

तुझको बताएं आज मेरी निगाहें
देख मैंने तुझे ही है चुना
तू ही ख़ुशी, तू ही रौशनी
तू घर, तू मेरा जहाँ

ज़माने की बातों में न आऊंगा मैं
देर हुई पर तुझे मनाऊंगा मैं

ज़माने की बातों में न आऊंगा मैं
देर हुई पर तुझे मनाऊंगा मैं



Credits
Writer(s): Pranay Dwivedi
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link