Ek Cutting Chai

कभी तन्हा तन्हा लगे तो
उसके पास पनाह मिलती है
थोड़ी ताजगी हो जरूरी
उससे दो गुनाह मिलती है

उसको ओठो से लगाते ही
बदल जाते है खयाल

एक कटिंग चाय
सारा टेंशन दूर जाए
एक कटिंग चाय
जी मन ही मन मुस्कुराए

एक कटिंग चाय
सारा टेंशन दूर जाए
एक कटिंग चाय
जी मन ही मन मुस्कुराए

Music

दिल को ठंडक देती
चाय गरम गरम
घटक घटक पी जाते जितनी
पिलाओ उतनी कम
दिल से पीते घुट घुट
है चाय के आशिक हम
हर चीज पे इलाज है
चाय जैसे मरहम

मेरी आठ घन्टा ज़िन्दगी
सपनोकी है लगी पड़ी
क्यों जल्दी में है ये घड़ी
सामने मुसीबते बड़ी
मेरी आठ घन्टा ज़िन्दगी
है नींद भी उड़ी उड़ी
चाहे कोनसी भी मजबूरी
बस एक कप चाय जरूरी

नही वक्त की पाबंदी चाय
कभी भी चलती है
हर वो जगह है पसन्द जहा
चाय हमे मिलती है

इसको गलेमें उतराते ही
खतम हो जाते सवाल

एक कटिंग चाय
सारा टेंशन दूर जाए
एक कटिंग चाय
जी मन ही मन मुस्कुराए

एक कटिंग चाय
सारा टेंशन दूर जाए
एक कटिंग चाय
जी मन ही मन मुस्कुराए

Music



Credits
Writer(s): Pankaj Harad
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link