Teri Ankhein

इन आंखों को देखा मैंने पहली दाफा
तो मेरा दिल जल ही गया
इन आंखों को देखा मैंने पहली दाफा
तो मेरा दिल जल ही गया
जब नजरे मिली पहली दफा
तो मेरा मन यू मचल ही गया
जब नजरे मिली पहली दफा
तो मेरा मन यू मचल ही गया

कुछ दिनो से माई यूह सोच रहा था
के हमारी मुलाकात कैसी होगी
तेरे तारिफों के लिए कोई लफ़्ज़ नहीं
बस तेरे खयालो में खोया रहा

तेरी आंखें
तेरी बातें
भुला न पाऊं
ये लम्हें

जब मुलाकात हुई पहली दफा
तो मेरा दिल यू धड़कने लगा
कुछ बातें हुई पहली दफा
तो मेरा जी यू पिघलने लगा
जब बिन कोषिश तू दिल से जुड़ने लगी
हमारा रूह तो बंधने लगा
दिल से दिल की ये बातें होने लगीं
तो सारे हल सुलझने लगा

मेरी रातों की नींद अब उड़ने लगी
वक्त भी थोड़ा सा थमने लगा
मेरे ख्वाबों के लिए अब वक्त नहीं
हकीकत ही यू मुस्कुराने लगा

तेरी आंखें
तेरी बातें
भुला न पाऊं
ये लम्हें

तेरी आंखें, आंखें, आंखें
तेरी बातें, बातें, बातें
भुला न पाऊं
ये लम्हें

तेरी आंखें
तेरी बातें
भुला एन पाऊं
ये लम्हें
तेरी आंखें (आंखें, आंखें, आंखें)
तेरी बातें (बातें, बातें, बातें)
भुला न पाऊं (पाऊं, पाऊं, पाऊं)
ये लम्हें (लम्हें, लम्हें, लम्हें)



Credits
Writer(s): Jaison Jacob
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link