Dil Yeh Mera

दिल यह मेरा उसे ढूंढ ही रहा है
पता नही क्यों जो तुझमें मर चुका है
मेरी आंखे तुझे ढूंढे है बेवजह
तू भी ढूंढे पर तुझको न मेरी परवाह
तेरी बाते लगी है यहां
दिल है टूटा फिर भी क्यों हस रहा

जब तू पास न थी कोई आस न थी कोई याद न थी
पर जब देखा तो लगा मेरी होके भी तू मेरी न थी

सोचो किस दर्द से उठा किस दर्द मे जिया कित्ते गम को मै पिया
किस किस बात पे रोया किन बातों पे था हसा किन कोनो में था सोया

देखो कित्ते बाते बनी मेरी आंखे जली
मेरी याद न आई तुझको
मेरी सांसे चढ़े मेरा दिल बैठे
ये खयाल भी खाए मुझको

सोचो कितना बुरा हूं
मेरी शिद्दत ना रास आई तुझको
तू तो सपनोमे है
बोल कैसे भुलाऊं तुझको

किसके दिल बात है ना जानू किसके साथ है तू
जानती है हाथ हाथ पे था लिखता नाम तेरा
ना देख सकता हूं ना मैं देख पाऊंगा
किसी और का तेरे दिल में बसेरा

देख बात बात पे ये लड़ना जनता था
फिर भी मैं ना मानता था किसी को भी अपना
तुझको माना तो क्या किया था जो मैने
मुझको दे गई तू इत्ती बड़ी सजा

देख तेरी बातों में ना अब ना कोई बात है
साथ मेरे बंदे फिरभी कोई ना भी साथ है
मैं अकेला काफी हूं ये मेरे जज्बात है
मेरा प्यार तुझसे था ये मेरा अल्फाज है

उसकी बाते जैसे कोई रागिनी
उसकी आंखे जैसे कोई रोशनी
उसकी जुल्फे जैसे खुशनुमा समा
उसकी काया जैसे खुला आसमां

दिल यह मेरा उसे ढूंढ ही रहा है
पता नही क्यों जो तुझमें मर चुका है
मेरी आंखे तुझे ढूंढे है बेवजह
तू भी ढूंढे पर तुझको न मेरी परवाह



Credits
Writer(s): Omkar Swami
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link