Maan Le (From "Chitrakut")

अब जो सिल दिया है तूने अपने ये दिल को
कि कुछ भी महसूस हो ना सके
खो ना जाना, मना लेना ख़ुद को

साँसें रो रही हैं, दिल धुँधला सा है
गुज़र जाएँगे ये पल भी
बस खो ना जाना, मुझे ये पता है
कि पन्ने पलटते हवाओं के रुख़ से
बहता ही रह तू हवा की तरह

अकेला सही, पर तन्हा नहीं
कि मुझमें है तेरा समाँ
मान ले, मना लेना ख़ुद को
कि मुझमें है तेरा समाँ

इस पल के पार तेरा इंतज़ार
करते मुसाफ़िर हज़ार
किसी मोड़ पर, मेरे हमसफ़र
अकेला खड़ा तेरा प्यार

मान ले (मान ले, मान ले)
(जान ले, जान ले)
(मान ले, मान ले)
(जान ले, जान ले)
मान ले, मान ले, मान ले

साँसें रो रही हैं, दिल धुँधला सा है
गुज़र जाएँगे ये पल भी
बस खो ना जाना, मुझे ये पता है
कि पन्ने पलटते हवाओं के रुख़ से
बहता ही रह तू हवा की तरह

अकेला सही, पर तन्हा नहीं
कि मुझमें है तेरा समाँ
मान ले, मना लेना ख़ुद को
कि मुझमें है तेरा समाँ



Credits
Writer(s): Somesh Saha, Divya Unny
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link