Khoya

सारी ये बातें हैं आती कहाँ से?
मैं भी यहीं हूँ, है तू भी यहाँ पे
देखूँ तुझे या सोचूँ के मैं जितना भी चाहूँ
कुछ कह ना पाऊँ

'Cause, you got me like I'm goin' crazy, girl
No one gets me the way you do

क्यूँ मैं जाने बहका-बहका
खोया तेरी बातों में, खोया तेरी बातों में
दिन ढलते मिल जाएँ मेरी शामें तेरी रातों में
मैं खोया तेरी बातों में

खोया तेरी बातों में

इतने सीधे-साधे हो लगते
क्या तुम हो ऐसे ही, बोलो, क़सम से?
या ख़ाबों में बातें तुम करने लगे हो क्या हमसे?
कह दो तो जाने, जाने

You got me like I'm goin' crazy, boy
No one gets me the way you do

क्यूँ मैं जाने बहकी-बहकी
खोयी तेरी बातों में, खोयी तेरी बातों में
दिन ढलते मिल जाएँ मेरी शामें तेरी रातों में
मैं खोयी तेरी बातों में

दिल तू क्यूँ बेक़रार सा हुआ है आज यूँ? दे बता
जान ले ये ख़ुमार सा नया है जो तुझे छू रहा

क्यूँ मैं जाने बहका-बहका
खोया तेरी बातों में, खोया तेरी बातों में
दिन ढलते मिल जाएँ मेरी शामें तेरी रातों में
मैं खोयी तेरी बातों में

खोया तेरी बातों में



Credits
Writer(s): Siddharth Amit Bhavsar, Siddhant Bhosle
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link