Doorie

जागूँ मैं हर सहर यूँ तन्हा
ढूँढूँ मैं हर पहर वो लम्हा
दिल की जो डोर है, खींचे तेरी ओर है
क्या ही अब मैं कहूँ? दिल पे ना जोर है

जब होगी कहानी अधूरी से पूरी
ना होगी जुदाई, ना हो कोई दूरी

कुछ तो है जो ख़ास है, ये दिल तो तेरे पास है
हज़ारों कोस दूर होके भी चाँद छूकर की आस है
कहानी तेरी-मेरी बनेगी अबकी बारी

ये दूरी भी ज़रूरी, ये दूरी भी ज़रूरी
ये दूरी भी ज़रूरी, ओ-ओ-ओ
ये दूरी भी ज़रूरी, ये दूरी भी ज़रूरी
ये दूरी भी ज़रूरी, ओ-ओ-ओ

है ये सपना नया कि मिलना ज़रूर है
तू ही मेरा जुनूँ, तू ही वो सुरूर है
दिल पे ये धुन सँवार, है जो ये इंतज़ार
आने को है बहार, ये दिल है बेक़रार

तेरी यादों में भी है वो प्यार
बस मिलना है एक बार

कुछ तो है जो ख़ास है, ये दिल तो तेरे पास है
हज़ारों कोस दूर होके भी चाँद छूकर की आस है
कहानी तेरी-मेरी बनेगी अबकी बारी

ये दूरी भी ज़रूरी, ये दूरी भी ज़रूरी
ये दूरी भी ज़रूरी, ओ-ओ-ओ
ये दूरी भी ज़रूरी, ये दूरी भी ज़रूरी
ये दूरी भी ज़रूरी, ओ-ओ-ओ

ज़रूरी
दूरी



Credits
Writer(s): Ambili, Antonio Fernando, Jayantho, Sruthi Dhulipala
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link