Dheere Dheere Seekh Jaaunga

મારી વ્હાલી
હે તને નજરે નિહાળું, ઘોડે રમાડું રે
મારી વ્હાલી
હે તને, હે તને આંચ નહીં આવે, જીવ થી સંભાળું રે

घबराहट से रंग पहने
दिल में मेरे तितलियाँ हैं उड़ रही
अब तक तो तू आए भी नहीं
फिर भी बनी है तू मेरी ज़िंदगी

अब जो हो, हो तेरे वास्ते
तू मंज़िल, तुझ तक मेरे सारे रास्ते

ये बँधन मैं कैसे निभाऊँगा
मैं जानता नहीं, मगर, धीरे, धीरे, धीरे सीख जाऊँगा
ये बँधन मैं कैसे निभाऊँगा
मैं जानता नहीं, मगर, धीरे, धीरे, धीरे सीख जाऊँगा

મારી વ્હાલી
હે તને નજરે નિહાળું, ઘોડે રમાડું રે
મારી વ્હાલી રે વ્હાલી
હે તને, હે તને આંચ નહીં આવે, જીવ થી સંભાળું રે
મારી વ્હાલી, મારી વ્હાલી, વ્હાલી

एक उड़े तितली से प्यार की
एक उड़े सहमे इंतज़ार की यहाँ-वहाँ
ओ, एक उड़े तितली से प्यार की
एक उड़े सहमे इंतज़ार की यहाँ-वहाँ
एक बड़ी दिल से दिलेर है
एक ज़रा घोड़े पे सवार, ना सुने कहा

ये सारी हैं, हैं तेरे वास्ते
तू मंज़िल, तुझ तक मेरे सारे रास्ते

घर-आँगन मैं कैसे बनाऊँगा
मैं जानता नहीं, मगर, धीरे, धीरे, धीरे सीख जाऊँगा
ये बँधन मैं कैसे निभाऊँगा
मैं जानता नहीं, मगर, धीरे, धीरे, धीरे सीख जाऊँगा

मैं जानता नहीं, मगर, धीरे, धीरे, धीरे सीख जाऊँगा
मैं जानता नहीं, मगर, धीरे, धीरे, धीरे सीख जाऊँगा



Credits
Writer(s): Vishal Dadlani, Jaideep Sahni, Shekhar Ravjiani
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link