Heelein Toot Gayi

छोटी-छोटी, टी-टी-टी-टी
छोटी-छोटी, टी-टी-टी-टी

छोटी-छोटी बातों पर मैं रोती नहीं वैसे
But कल ही की थी shopping, मैंने खर्चे थे पैसे
(छोटी-छोटी, टी-टी-टी-टी)

हाँ-हाँ, छोटी-छोटी बातों पर मैं रोती नहीं वैसे
But कल ही की थी shopping, मैंने खर्चे थे पैसे
Beat हुई जब drop तो, baby, नाची मैं ऐसे

कि हीलें टूट गई, कि हीलें टूट गई
कि हीलें टूट गई, कि हीलें टूट गई

बस दो ही काम तेरे, तू जब से आई जलंधर से
या तो club में या फ़िर निकले ना तू mall के अंदर से
हो, तेरा Instagram है famous, तेरा swagger up to date
Baby, तू करती है chill, बाक़ी कुड़ियाँ करती hate

ਹੋ, ਬਾਕੀ ਕੁੜੀਆਂ ਹੋ ਗਈ ਝੱਲੀ
तुझ से सड़-सड़ के
DJ से अपना गाना लगवाती लड़-लड़ के
हो, check it, baby
नाच ले ना table पे तू चढ़ के

कि हीलें टूट गई, कि हीलें टूट गई
कि हीलें टूट गई, कि हीलें टूट गई

तू फ़ेंकता लंबी-लंबी है, यही आदत तेरी गंदी है
एक जोड़ी हीलें दिलवा दे, दिक्कत में तेरी बंदी है
कहता था, "रानी बना दूँगा, एक बारी हाँ कर दे
ले जाऊँगा मैं तुझ को तेरे घर से भगाकर के"
एक red bottom का जोड़ा तो दिलवा दो जा कर के

कि हीलें टूट गई, कि हीलें टूट गई
कि हीलें टूट गई, कि हीलें टूट गई

It's Your boy, Badshah



Credits
Writer(s): Badshah
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link