Miss Hairan

ख़ुशबू के जैसी उड़ चली मैं, कहीं मुड़ चली मैं
तेरी साँसों से जुड़ चली मैं
तौबा-तौबा, कैसे हो गया वो, नहीं होना था जो
मैं तो हैराँ होके, पलकें झपकूँ, झप-झप-झप, हर दम

ओ, miss हैराँ, हैरानी क्या?
दिल ज़िंदा है तो हलचल थोड़ी होगी ना
ओ, miss हैराँ, सुन-सुन तो ज़रा
धीरे-धीरे मुझमें शामिल हो रही है क्या?

(Ayy-yea-yeah) फ़ुर्सत के लम्हें (that's right)
(Ayy-yea-yeah) अपने ही नग़्में
हम-तुम गुनगुन करते रस्ते छोड़े
ले दिल की गलियाँ

हैला, चल हाथ मिलाएँ
हैला, परवाज़ लगाएँ
हैला, रफ़्तार बढ़ाएँ

एक मैं और एक तू, होगी थोड़ी जुस्तजू
लेकिन मिलने से, जुलने से, मिल जाएँगी दिल की गलियाँ

हैला, चल हाथ मिलाएँ
हैला, परवाज़ लगाएँ
हैला, रफ़्तार बढ़ाएँ

कभी मिले सेहरा रस्ते में और साया ना हो
तो मैं अपने इन हाथों में धूप भर लूँगा
या हो घना सा जंगल, शाम का छाया अँधेरा हो
तो मैं अपनी आँखों की नींदें ही सारी तुझको दे दूँगा तो

हैला, चल हाथ मिलाएँ
हैला, परवाज़ लगाएँ
हैला, रफ़्तार बढ़ाएँ

ओ, miss हैराँ, हैरानी क्या?
दिल ज़िंदा है तो हलचल थोड़ी होगी ना
ओ, miss हैराँ, सुन-सुन तो ज़रा
धीरे-धीरे मुझमें शामिल हो रही है क्या?

(Ayy-yea-yeah) फ़ुर्सत के लम्हें (that's right)
(Ayy-yea-yeah) अपने ही नग़्में
हम-तुम गुनगुन करते रस्ते छोड़े
ले दिल की गलियाँ

हैला...
हैला...
हैला...

एक मैं और एक तू, होगी थोड़ी जुस्तजू
लेकिन मिलने से, जुलने से, मिल जाएँगी दिल की गलियाँ

हैला...
हैला...
हैला...



Credits
Writer(s): Mehboob Alam Kotwal, A R Rahman
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link