Dil Dil Hai Koi Shisha Toh Nahi

दिल दिल है कोई शीशा तो नहीं
दिल दिल है कोई शीशा तो नहीं
इक ठेस लगी और टूट गया
इक ठेस लगी और टूट गया

१०० यार मिलेंगे और यहाँ
१०० यार मिलेंगे और यहाँ
इक यार जो हमसे रूठ गया
इक यार जो हमसे रूठ गया
दिल दिल है कोई शीशा तो नहीं

जिस दर्द से दिल की आँख खुली
उस दर्द पे क़ुरबान गए
क्या बुरा हुआ टूटी यारी?
हम यार को पहचान गए

जिस दर्द से दिल की आँख खुली
उस दर्द पे क़ुरबान गए
Hey, क्या बुरा हुआ टूटी यारी?
हम यार को पहचान गए

मुड़ के उसे हम क्यूँ देखे
मुड़ के उसे हम क्यूँ देखे
वो पल जो पीछे छूट गया
वो पल जो पीछे छूट गया

१०० यार मिलेंगे और यहाँ
१०० यार मिलेंगे और यहाँ
इक यार जो हमसे रूठ गया
इक यार जो हमसे रूठ गया
दिल दिल है कोई शीशा तो नहीं

तू जिसे ठुकरा रही है
फिर वो कभी ना मिलेगा
चेहरे हसीं तो लाखों मिलेंगे
दिल ये कहीं ना मिलेगा

हो-हो-हो, तू जिसे ठुकरा रही है
फिर वो कभी ना मिलेगा
चेहरे हसीं तो लाखों मिलेंगे
दिल ये कहीं ना मिलेगा

समझोगी जब हम खो जाएँगे
समझोगी जब हम खो जाएँगे
कैसे मुक़द्दर रूठ गया
कैसे मुक़द्दर रूठ गया

दिल, हाँ, दिल ये शीशा ही तो है
दिल, हाँ, दिल ये शीशा ही तो है
इक ठेस लगी और टूट गया
इक ठेस लगी और टूट गया

१०० यार मिलेंगे, मिलेंगे ना हम
१०० यार मिलेंगे, मिलेंगे ना हम
साथ जो अपना छूट गया
साथ जो अपना छूट गया



Credits
Writer(s): Anu Malik, Laljee Pandey
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link