Zaroori Nahi

कितनी कहानियाँ अधूरी रही
वो हुई पुरी नही, ये जरूरी नही!
वादे किये थे जो अधूरे सही
ख्वाब हुए पुरे नही, ये जरूरी नही!

ये दिल दुखाने के बहाने कई
ये गम के गाने भी खजाने कोई
और हम दीवाने तो दीवाने ही सही
ये हकीकत भी पुरी नही!

यारी मोहब्बतो में दुरी सही
हो, मज़बूरी सही, जी-हज़ूरी नही
हाँ, गलतियों में माफ़ी पूरी सही
वो दिल की चोरी सही, सीना-जोरी नहीं

जो हम पुराने तो पुराने ही सही
और वो सयाने तो सयाने ही सही
ये दिन जो जाने तो ना आने को सही
ये जरूरत, जरूरी नहीं!



Credits
Writer(s): Dream Note
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link