Jeena Chahun

जीना चाहूं खुद से
मुझसे न पूछे कोई मेरी ज़िद का पता
जीना चाहूं खुद से
मुझे न रोके ना तोके मेरी इल्तेजा

मुझे जीने का शौक है
मरने का है जज्बा
खुद ही को मैंने पा लिया
हासिल किया हर मुकाम

जीना चाहूं खुद से
मुझसे न पूछे कोई मेरी ज़िद का पता

जीना चाहूँ

समझ न आएगा तुम्हें, ऐसा मज़ा है
तुम्हें क्या पता, ऐसा जीना भी क्या है
साथ में मेरे जो मैं हूं, तो खुदा है
बढ़ना है आगे, ये मेरी दुआ है

ये रास्ता है चुना खुद से
ढूंढी है ये मंजिलें खुद ही

माई जीना चाहूँ
माई जीना चाहुं
जीना चाहूँ

खुद से
ज़िद्द का पता

जीना चाहूँ! खुद से
जीना चाहूँ! खुद से
माई जीना चाहूँ



Credits
Writer(s): Shivansh Jindal
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link