Daru Jindabad

प्यार में तो अक्सर धोखा मिलता है
लेकिन ई दारू हमेशा साथ निभाता है
तो बोलो भाई लोग, "दारू जिंदाबाद" (जिंदाबाद!)

इश्क़ का है नशा चढ़ा साथ में दारू का नशा है
दोनों में कौन भला best?
इश्क़ का है नशा चढ़ा साथ में दारू का नशा है
दोनों में कौन भला best?

इश्क़ में तो रोने को भी पड़ेगा
इसीलिए दारू बड़ा best
इश्क़ में तो रोने को भी पड़ेगा
इसीलिए दारू बड़ा best

दर्द होता है जब दिल टूट जाता है
वही समय दारू ग़म को मिटाता है
दर्द होता है जब दिल टूट जाता है
वही समय दारू ग़म को मिटाता है

इश्क़ का है नशा चढ़ा साथ में दारू का नशा है
दोनों में कौन भला best?
इश्क़ का है नशा चढ़ा साथ में दारू का नशा है
दोनों में कौन भला best?

इश्क़ में तो रोने को भी पड़ेगा
इसीलिए दारू बड़ा best
इश्क़ में तो रोने को भी पड़ेगा
इसीलिए दारू बड़ा best

दारू पीना हो तो पी लेना, यार
प्यार के चक्कर में ना पड़ना बेकार
दारू पीना हो तो पी लेना, यार
प्यार के चक्कर में ना पड़ना बेकार

इश्क़ का है नशा चढ़ा साथ में दारू का नशा है
दोनों में कौन भला best?
इश्क़ का है नशा चढ़ा साथ में दारू का नशा है
दोनों में कौन भला best?

इश्क़ में तो रोने को भी पड़ेगा
इसीलिए दारू बड़ा best
इश्क़ में तो रोने को भी पड़ेगा
इसीलिए दारू बड़ा best



Credits
Writer(s): Mahavir Oraon
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link