Mitra Re

माना रस्ते रात पड़ी है
पर तू जाने होगी सुबह
माना चलते साँस चढ़ी है
पर ना हारा दिल ये तेरा

दिन भले-बुरे जो मिलें, ढल जाएँ
टलते-टलते ये मुश्किलें टल जाएँ

सोचे क्यूँ तन्हा है, मित्रा रे?
तेरा भी तो ख़ुदा है, मित्रा रे
सोचे क्यूँ तन्हा है, मित्रा रे?
तेरा भी तो ख़ुदा है, मित्रा रे

मन के घाव को भर दे, मौला
दिल को सबर-शुकर दे, मौला

जब कोई नहीं तेरा, तब भी वो तेरा है
आजा वे, आ, वो ही तो बसेरा है
नूर वही है, रूह का सवेरा है
आजा वे, आ, वो ही तो बसेरा है

सुन ले, ओ, मित्रा, क्यूँ तू जाने ना?
सुन ले, ओ, मित्रा, क्यूँ तू जाने ना?

ओ, सोचे क्यूँ तन्हा है, मित्रा रे?
तेरा भी तो ख़ुदा है, मित्रा रे
सोचे क्यूँ तन्हा है, मित्रा रे?
तेरा भी तो ख़ुदा है, मित्रा रे

काया भी वो, साया भी वो, सरमाया वो तेरा
महरम भी वो, मरहम भी वो, हमदम भी वो तेरा
काया भी वो, साया भी वो, सरमाया वो तेरा
महरम भी वो, मरहम भी वो, हमदम भी वो तेरा

सोचे क्यूँ तन्हा है, मित्रा रे?
तेरा भी तो ख़ुदा है, मित्रा रे
सोचे क्यूँ तन्हा है, मित्रा रे?
तेरा भी तो ख़ुदा है, मित्रा रे

वो ही तो है एक यार तेरा



Credits
Writer(s): Aditya Sharma, Jasleen Royal
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link