Bombai Ka Babu Title Music

देखने में भोला है, दिल का सलोना
बंबई से आया है बाबू चिनन्ना
देखने में भोला है, दिल का सलोना
बंबई से आया है बाबू चिनन्ना

(ਬੱਲੇ ਨੀ ਬੱਲੇ-ਬੱਲੇ)

गली-गली गाँव की रे जागी है सोते-सोते
गली-गली गाँव की रे जागी है सोते-सोते
फिर से लागे है ऐसा...
फिर से लागे है ऐसा हुए हम छोटे-छोटे

संग लेके आया है मेरा बचपन्ना
बंबई से आया है बाबू चिनन्ना
देखने में भोला है, दिल का सलोना
बंबई से आया है बाबू चिनन्ना

निक्की, मुन्नी, नूर, बेगम उसे ना बनाना जी
निक्की, मुन्नी, नूर, बेगम उसे ना बनाना जी
हसीनों का शहज़ादा है...
हसीनों का शहज़ादा है, हँसी ना उड़ाना जी

दिल उड़ा ले जाएगा, छोड़ो बचपन्ना
बंबई से आया है बाबू चिनन्ना
देखने में भोला है, दिल का सलोना
बंबई से आया है बाबू चिनन्ना

सुनो, मगर शहज़ादे जी, कहीं भूल मत जाना
सुनो, मगर शहज़ादे जी, कहीं भूल मत जाना
बुरी है ये नैनों वाली...
बुरी है ये नैनों वाली बनाती है दीवाना

गाँव है ये परियों का, दिल को बचाना
बंबई से आया है बाबू चिनन्ना
देखने में भोला है, दिल का सलोना
बंबई से आया है बाबू चिनन्ना



Credits
Writer(s): S D Burman
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link