Humari Mitti (feat. Vanshi Mudaliar, Alabhya Kamble, Adishree Nair, Srujan Salian, Hiya Kilam, Kavya Salkar, Bhargav Bhattacharyya & Avani Suchak)

हो...!

माटी की ये काया जिसको माटी में मिल जाना है
जितना भी हो सके हमें माटी का कर्ज़ चुकाना है

हो, माटी की ये काया जिसको माटी में मिल जाना है
जितना भी हो सके हमें माटी का कर्ज़ चुकाना है

लहलहाते खेतो में, पोषित हर उपज रहे
आने वाली पीढ़ियां स्वस्थ रहे, खुशहाल रहे
मां की रक्षा का प्रण ले, माटी का तिलक लगाना है
जितना भी हो सके हमें माटी का कर्ज़ चुकाना है

माटी वो है मां जो सबका पालन पोषण करती हैं
सांस थम जाने पर भी अपनी बाहों में भर्ती है
आज उसी माता का जीवन मिलकर हमें बचाना हैं
जितना भी हो सके हमें माटी का कर्ज़ चुकाना हैं

(मौका ये आया है, करके दिखाएंगे हम)
(मिट्टी हमारी है और मिट्टी के हैं हम)
(मौका ये आया है, करके दिखाएंगे हम)
(मिट्टी हमारी है और मिट्टी के हैं हम)



Credits
Writer(s): Anjali Sharma, Vasuda Sharma
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link