Nakhrey Nakhrey

नज़रों की हाँ है
चाहें वो ये रात जीना, जीना, जीना
होंठों पे ना है
फ़िर कैसे दिल तूने छीना, छीना, छीना?

आते जो नज़र नज़ारे हैं ठीक नहीं
बहके से तेरे इशारे, हाय

यूँ ना दिखा नख़रे, नख़रे
इतना क्यूँ ग़ुरूर बता दे
नख़रे, नख़रे, ओ-ओ

तेरी अदा तकते-तकते
कैसे रहूँ दूर बता दे
नख़रे, नख़रे, ओ-ओ
यूँ ना दिखा

(नख़रे, नख़रे, ओ)

सब कुछ भुला के
बस मान ले मेरा कहना, कहना, कहना, yeah
कल-वल के वादे (कल-वल के वादे)
बेहतर है कि हम करें ना, है ना? है ना?

बातें हों रही हमारे जो बीच अभी
ज़्यादा बढ़ गईं ना जाने, हाय

होना है क्या? नख़रे, नख़रे
इतना क्यूँ ग़ुरूर बता दे
नख़रे, नख़रे, ओ-ओ

तेरी अदा तकते-तकते
कैसे रहूँ दूर बता दे
नख़रे, नख़रे, ओ-ओ
यूँ ना दिखा

(नख़रे, नख़रे, ओ)



Credits
Writer(s): Abhijeet Srivastava, Apoorva Shayra, Armaan Malik
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link