Oh Isha (From "Major")

पहली-पहली बारिश सी महकी ये हवाएँ
दिल में एक लहर सी उठी अभी (उठी अभी)
खोए-खोए रहने लगे हैं तुम से मिल के
होश में बेहोशी है क्यूँ अभी? (है क्यूँ अभी?)

ना मैं जानूँ, ना तू जाने, कैसी हैं ये उलझनें
क्या करें? अब क्या ना करें, ऐ मेरे हमनवा?

Oh, Isha, हाँ, oh, Isha
Oh, Isha, हाँ, oh, Isha

चोरी-चोरी होने लगे बातें कई अनकही
दिल पे ना रहा है अपना ज़ोर अब कोई
कभी-कभी लगे यही, अजनबी था जो कभी
हाय, लगे कि जैसे अपना सा ये है कोई

ना मैं जानूँ, ना तू जाने, कैसी हैं ये उलझनें
क्या करें? अब क्या ना करें, ऐ मेरे हमनवा?

Oh, Isha, हाँ, oh, Isha
Oh, Isha, हाँ, oh, Isha
Oh, Isha, हाँ, oh, Isha

(Oh, Isha, हाँ, oh, Isha)
(Oh, Isha, हाँ, oh, Isha)



Credits
Writer(s): Poojan Kohli, Sricharan Pakala
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link