Sabka Rapper Ek

Game wrap कर दूँ, मैं वो rapper हूँ
बेटा, कान में बजने वाला रैपड़ हूँ
मैं तो song और rap का, छोटे, gap भरूँ
तू तेज़ चल, मैं बैठा leopard हूँ

Earthing correct है तभी shock दे
ज़्यादा horsepower तभी हौसले
मेरे गाने लगते सबको श्लोक से
ज़्यादा काटते पर नहीं भौंकते

ये जूता, chain ज़रूरी नहीं है
Fake diss का game ज़रूरी नहीं है
ये gangster खेलना ज़रूरी नहीं है
कालों की acting ज़रूरी नहीं है

Hip-hop तो बस एक state of mind
दिखावा नहीं, it's what you feel inside
सब ऊपर, मैं मारूँ scuba dive
हम भरते rhymes, हम हैं versatile

खाता हूँ only अपने फ़सल का
जो भी फल मिला अपने hustle का
सही परवरिश का, सही नसल का
तब इस fake world में असल रहा

Fan rap का हूँ और मैं ग़ज़ल का
तभी समझ नहीं आता, हूँ puzzle सा
कभी part नहीं बना इस भसड़ का
Effective हूँ और असरदार

Monotony से एक break है
कभी Shady तो कभी Drake है
और जिसको चाहो भले सुन लो तुम
पर सबका rapper बस एक है

सबका rapper एक
सबका rapper एक
सबका rapper एक (चल)
सबका rapper एक (चल, चल)

सबका rapper एक
सबका rapper एक
सबका rapper एक (चल)
सबका rapper एक

जिसने ज़िंदगी-भर बस तप किया
आया उस lady के मैं गर्भ से
जब सर झुकाते थे शर्म से
वो कहती, "लड़का मेरा है" गर्व से

Success में किसी का ज़ोर नहीं है
वो बस आते-जाते हैं पर्व से
तभी मैं खड़ा हूँ, बेटा, फ़र्श पे
और तुम खड़े हो, साले, बर्फ़ पे

चल, pain को थोड़ा-थोड़ा बाँट लें
छोटे, साथ चलेंगे, मेरा साथ दे
मैं गुज़र चुका हूँ, और बेहतर हूँ
तुझे खींच लूँगा, चल हाथ दे

He-he-he-he हँसते थे लोग हमपे सारे
अब ढीली-ढीली हो जाती है जैसे अँगारे
सब dreamy-dreamy लगता है, कहते, "Dino star है"
हूँ greedy-greedy थोड़ा सा, अभी तो मंज़िल far है

अकेला काफ़ी हूँ, खोला label नहीं
क्यूँकि सब पंटरों की मुझे need नहीं
मैं जानता power कोई और है
तभी church जाता हूँ मैं weekly

कोई पीछे पड़ नहीं सकता, क्यूँकि पढ़ नहीं सकता
क्यूँकि, baby, you can never read me
दो-तीन दोस्त मेरे काफ़ी हैं
चाहिए fake पंटरों की मुझे भीड़ नहीं

Beat करती मुझे beat नहीं
Highway पकड़ते हम, street नहीं
बोला मन की बात, कोई beep नहीं
Blockbuster होगी अपनी जीवनी

तुझको हरा के मेरी जीत नहीं
पर बातें करता मैं delete नहीं
कोशिश करने में कोई हर्ज़ नहीं
पर सबका rapper एक, believe me

सबका rapper एक
सबका rapper एक
सबका rapper एक (चल)
सबका rapper एक (चल-चल)

सबका rapper एक
सबका rapper एक
सबका rapper एक (चल)
सबका rapper एक

सबका rapper एक
सबका rapper एक
सबका rapper एक (चल)
सबका rapper एक

सबका rapper एक
सबका rapper एक
सबका rapper एक (चल)
सबका rapper एक



Credits
Writer(s): Dinu James
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link