Aankh Yeah Bhaar Aaye

आँख ये भर आए, बस याद उन्हें सताए
बिन तेरे अब ये जुदाई तो सही ना जाए
क्या कसूर है इस दिल का, क्यूँ दूरियाँ बढ़ाए
टूटे दिल की ये कहानी कैसे तुझे बताएँ

तेरी याद जो आती है, मुझे पागल करता है
इतना तो बता दे तू, क्यूँ दिल यूँ रोता है?
तेरी याद जो आती है, मुझे पागल करता है
इतना तो बता दे तू, क्यूँ दिल यूँ रोता है?

मैं भी ठहरा, दिल भी ठहरा, थम गया सफ़र
क्या इस दिल की बेचैनियाँ, ना तुझको ख़बर
मैं भी ठहरा, दिल भी ठहरा, थम गया सफ़र
क्या इस दिल की बेचैनियाँ, ना तुझको ख़बर

ख़ुद को ही जला के अब तो राख बन गया
ना मैं तेरे क़ाबिल हूँ, ना तुझको पाया
ख़ुद को ही जला के अब तो राख बन गया
ना मैं तेरे क़ाबिल हूँ, ना तुझको पाया

तेरी याद जो आती है, मुझे पागल करता है
इतना तो बता दे तू, क्यूँ दिल यूँ रोता है



Credits
Writer(s): Sudipta Das
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link