Baadal Barse

तेरे लिए ही सोचूँ सदा
धोका ना देगी मेरी वफ़ा

जन्नत सी है मनाने से तेरे
बादल बरसे आने पे तेरे
नैना बरसे जाने से तेरे
बादल बरसे...

तेरी-मेरी है छोटी सी दुनिया
दुनिया में हम खो जाएँ
बाँहों में तेरी सुकून मिले
बाँहों में तेरी सो जाएँ

ग़म भी हँसे शर्माने से तेरे
बादल बरसे...

बादल बरसे आने पे तेरे
नैना बरसे जाने से तेरे
बादल बरसे आने पे तेरे
नैना बरसे जाने से तेरे

आँखें तेरी हैं जादूगरी
खींचें मुझे तेरी ओर
दिल मेरा तुम्हें देख के
करने लगा है शोर

तू जो बोले, मैं वो करूँ
तेरे लिए मैं तो मरूँ
देना हमेशा साथ मेरा
सारी ये दुनिया घूमना चाहूँ
हाथों में लेके हाथ तेरे

जहाँ भी देखूँ, तेरे ही चेहरे
बादल बरसे...

बादल बरसे आने पे तेरे
नैना बरसे जाने से तेरे
बादल बरसे आने पे तेरे
नैना बरसे जाने से तेरे



Credits
Writer(s): Jabby Gill, Jay Dee
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link